जबलपुर जिले के कुंडम तहसील के नेगई और तिलसानी फीडर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बिजली की समस्या चरम पर है। किसानों का आरोप है कि पुराने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के बाद बिजली विभाग ने इतना घटिया और कम लोड वाला नया ट्रांसफार्मर लगा दिया कि बोरिंग पंप चालू ही नहीं हो पा रहे। परिणामस्वरूप बोई गई फसलें सूखने लगी हैं, कुछ खेतों में तो हल चलाना भी असंभव हो गया है।
छोटे-मोटे किसान, जो सब्जी-भाजी, बागवानी और पशुपालन पर निर्भर हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कई स्थानों पर दुधारू गाय-भैंस और बकरियां पानी न मिलने से तड़प रही हैं। यह समस्या पूरे जबलपुर ग्रामीण इलाके में फैली हुई है, जहां परमानेंट या अस्थाई कनेक्शन वाले किसान भी बिजली की कमी से जूझ रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि नवंबर-दिसंबर के इन दो महीनों में करीब 15 दिन ऐसे हैं, जिनमें यदि पर्याप्त पानी न मिला तो खेत बंजर हो जाएंगे। मोर्चा ने मांग की है कि नेगई फीडर का ट्रांसफार्मर तत्काल बदलकर उच्च गुणवत्ता वाला नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए, लगे ट्रांसफार्मर की जांच हो और पूरे महाकौशल क्षेत्र में किसानों को नियमित और पर्याप्त बिजली मिले।
मोर्चा के प्रमुख नेता रामरतन यादव, एडवोकेट सुधीर शर्मा, सरमन रजक, पूर्व विधायक नन्हे लाल धुर्वे, विवेक अवस्थी, मुन्ना लाल मरावी, एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता, बैज नाथ कुशवाहा, के.के. अग्रवाल, रामनारायण, राज कुमार सिंहा, एड. गया प्रसाद कुशवाहा, नोने लाल प्रज्ञा, जितेंद्र पटेल, एड. नरेश चक्रवर्ती, एड. रमेश पटेल, संदीप साहू, मनजीत सिंह, अशोक ठाकुर, अनूप सिंह ठाकुर, दुर्गा धुर्वे, अमित पांडे, मोती लाल अहिरवार, प्रमिला मरावी, धना बाई, छोटी बाई यादव, अमरजीत सिंह सग्गू, संजू भोजक, राजेश पराग, शरण चौहटेल, राजेश मंझार, मनोज चौरसिया, गुड्डू झा, सुनील तिवारी, राजेश बचवानी, मुकुल यादव सहित दर्जनों किसान नेताओं ने कहा कि विधायक, जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किसान नेताओं ने कहा, “हमारी धरती उपजाऊ है, हम मेहनत से अन्न उगाते हैं, लेकिन अगर बिजली विभाग की नादानी जारी रही तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उग्र आंदोलन की तैयारी पूरी है।”
बिजली विभाग की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है। स्थिति बिगड़ने पर किसान आंदोलन का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

إرسال تعليق