आउटसोर्स सफाई कर्मियों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी सुनिश्चित : निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। स्वच्छता के प्रबंधन में अनुशासन, कड़ाई और स्पष्टता के नए प्रतिमान स्थापित करते हुए नगर निगम की प्रमुख प्रशासक, श्रीमती प्रीति यादव ने प्रशासनिक सख्ती के साथ एक निर्णायक कदम उठाया है। इस प्रावधान के अंतर्गत जबलपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति अब केवल और केवल बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

प्रीति यादव, आयुक्त, नगर निगम 

निगमायुक्त प्रीति यादव द्वारा पारित इस निर्देश में नगर निगम के अपर आयुक्त (स्वास्थ्य) श्री वी.एन. बाजपेयी, उपायुक्त श्री संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप जायसवाल को यह सुनिश्चित कराने के लिए स्पष्ट आदेश प्रदान किए गए हैं कि हर ठेकेदार द्वारा नियुक्त सफाई कर्मचारी की उपस्थिति दिन-प्रतिदिन बायोमेट्रिक प्रणाली में अंकित हो।

जारी किए गए आदेश में यह भी निर्बाध रूप से उल्लेखित है कि निविदा की शर्तों में यह तकनीकी विधि पूर्व से ही निर्धारित है — और उपस्थिति की स्वीकृति इसी प्रणाली पर आधारित होगी। इसके अलावा, ठेकेदारों को भुगतान भी केवल उन्हीं उपस्थिति रेकॉर्ड्स के आधार पर किया जाएगा जो इस बायोमेट्रिक यंत्रणा द्वारा प्रमाणित हों।

इस नई प्रणाली के सुचारु संचालन हेतु निगमायुक्त श्रीमती यादव ने 26 मई 2025 की समयसीमा तय की है, जिसके भीतर सभी संबंधित अधिकारियों को इस प्रणाली की स्थापना और क्रियान्वयन की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी।

निगमायुक्त ने दो टूक शब्दों में यह स्पष्ट कर दिया है कि आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की हाजिरी न केवल समयबद्ध होनी चाहिए, बल्कि स्थान विशेष पर भी दर्ज हो — और वह भी एकमात्र बायोमेट्रिक उपस्थिति पद्धति से ही। इसी के अनुरूप देयक प्रस्तुत किए जाएं, अन्यथा भुगतान पर पुनर्विचार किया जाएगा।

यह कदम नगर निगम की कार्यप्रणाली में जवाबदेही और शुचिता की एक नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है, जो व्यवस्थाओं को न केवल कसावट देगा, बल्कि कार्य प्रणाली में निष्पक्षता और पारदर्शिता की स्पष्ट रेखा खींचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post