रांझी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन, सैकड़ों लाभान्वित

जबलपुर। रांझी क्षेत्र के मोनी तिराहा पर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था।


शिविर में कुल 280 नागरिकों ने अपनी नेत्रों की जांच करवाई। इनमें से 29 मरीजों में मोतियाबिंद तथा 12 मरीजों में काछियाबिंद की पहचान की गई, जिनका आगे चलकर ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 239 लोगों को उनकी दृष्टि दोष के अनुसार चश्मों का वितरण निःशुल्क किया गया।

शिविर की सफलता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सेंगर, पार्षद निशांत झरिया, मंडल महामंत्री हेमराज सराठे, तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता जैसे बंटी बेन, कैलाश रजक, मनमोहन खुलवे, नसरीन खान, आदि उपस्थित रहे।

विधायक श्री रोहाणी ने बताया कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है, और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post