जबलपुर में डिफॉगर की फुहार से राहगीरों को राहत: निगमायुक्त प्रीति यादव की अनूठी पहल

गर्मी से राहत की अनोखी पहल


जबलपुर, 23 मई 2025: तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने के बीच जबलपुर नगर निगम ने राहगीरों को राहत देने के लिए एक अनूठा कदम उठाया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों—तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटीलाइन चौराहा, और मालवीय चौक—पर डिफॉगर मशीनें प्रतिदिन दोपहर में चलाई जा रही हैं। इन मशीनों की ठंडी फुहार से राहगीरों को तपती धूप और धूल से राहत मिल रही है।

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव

निगमायुक्त का निर्देश

श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को गर्मी के मौसम तक डिफॉगर मशीनों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव ने बताया कि यह पहल निगम द्वारा खरीदी गई डिफॉगर मशीनों के माध्यम से लागू की जा रही है। यह मशीनें धूल को नियंत्रित करने के साथ-साथ हवा में ठंडक प्रदान कर रही हैं, जिससे राहगीरों को तात्कालिक राहत मिल रही है।

जनता में उत्साह

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है। राहगीरों का कहना है कि दोपहर की चिलचिलाती धूप में डिफॉगर की फुहार किसी वरदान से कम नहीं। यह पहल न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि शहरवासियों के लिए एक व्यावहारिक समाधान भी साबित हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post