जबलपुर, 23 मई 2025: पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की 22वीं बैठक जबलपुर में आयोजित हुई। बैठक में जबलपुर, भोपाल, कटनी, सतना, रीवा, कोटा जैसे क्षेत्रों से 27 सदस्यों और 5 सांसद प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें डॉ. जीतेन्द्र जामदार, सुधीर कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार सोनी और आशीष कुमार शुक्ला जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
यात्री सुविधाओं पर सुझाव
सदस्यों ने नई रेलगाड़ियां शुरू करने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, स्टेशनों पर ठहराव, और यात्री सुविधाओं जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, और दिव्यांग-अनुकूल सुविधाओं के लिए सुझाव दिए। “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत नर्मदापुरम, कटनी साउथ, और शाजापुर जैसे 6 स्टेशनों के पुनर्विकास और 47 स्टेशनों के उन्नयन पर चर्चा हुई।
रेलवे की उपलब्धियां
महाप्रबंधक ने बताया कि 2024-25 में पश्चिम मध्य रेलवे ने 172 किमी नई रेल लाइन, दोहरीकरण, और तिहरीकरण के कार्य पूरे किए, साथ ही यात्री संख्या में 7% और आय में 4% की वृद्धि दर्ज की। 13 स्टेशनों को “ईट राइट स्टेशन” का दर्जा मिला, और 54 “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टॉल स्थापित किए गए। मदन महल, बीना, और कटनी जैसे स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र भी शुरू हुए।
भविष्य की योजनाएं
श्रीमती बंदोपाध्याय ने प्रधानमंत्री के विश्वस्तरीय रेलवे के विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि 4880 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। यात्री सुविधाओं में कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले, और अमृत कक्ष शामिल हैं। सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से लागू करने का आश्वासन दिया गया।
Post a Comment