प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, कर दिखाया : डॉ. मोहन यादव


भोपाल। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्री मोदी ने अपने कथन को यथार्थ में ढाला है। भारतीय सेनाओं की इस अडिग और प्रचंड कार्रवाई ने समस्त देशवासियों के हृदयों में स्वाभिमान और वीरता की अग्निशिखा प्रज्वलित कर दी है।



डॉ. यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की वाणी मात्र शब्द नहीं, वरन् संकल्प की मूर्त प्रतिमूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि हमारी सैन्यशक्ति कोई साधारण संगठन नहीं, बल्कि स्वयं माँ दुर्गा की भांति असीम ऊर्जा और अजेय शौर्य की प्रतिमा है। सेना ने जिस निर्भीकता से पाकिस्तान के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक के घिनौने चेहरे को करारा उत्तर दिया है, वह पराक्रम का विलक्षण उदाहरण है।

यह प्रतिक्रिया न केवल एक जवाब थी, बल्कि एक प्रतिज्ञा की पूर्णता भी थी — जो कह दिया गया था, वह साकार हुआ। यह कार्रवाई समस्त राष्ट्र के रोम-रोम में पुलक भर देने वाली है, और हर भारतीय हृदय आज आत्मगौरव से उद्दीप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post