जबलपुर में महापौर की अनूठी पहल: 101 आंगनबाड़ियों को सामाजिक संस्थाओं ने लिया गोद, बच्चों के भविष्य को मिलेगा नया आकार

जबलपुर। बच्चों के सर्वांगीण विकास और कुपोषण मुक्ति की दिशा में जबलपुर नगर निगम ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' की अभिनव पहल पर जबलपुर में आंगनबाड़ी कायाकल्प अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के पहले चरण में 101 आंगनबाड़ियों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा गोद लिया गया है। आने वाले दो महीनों में शहर की सभी 687 आंगनबाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से गोद लिया जाएगा, जिससे लगभग 25 हजार बच्चों और महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।



बदलेंगे आंगनबाड़ियों के हालात, बच्चों को मिलेगा नया वातावरण

महापौर अन्नू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह पहल न केवल शिक्षा और पोषण की स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि समाज की भागीदारी से शासन की योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गोद ली गई आंगनबाड़ी को सुविधायुक्त और आकर्षक बनाया जाएगा।

प्रत्येक आंगनबाड़ी को मिलेंगी ये सुविधाएं:

  • 30 रंग-बिरंगी कुर्सियाँ और स्टील की थालियाँ

  • वॉटर फिल्टर, अलमारी, पंखे व पर्याप्त रोशनी

  • शैक्षणिक सामग्री और प्री-स्कूल एजुकेशन किट

  • न्यूट्रीकिट जिसमें मूंगदाल, मूंगफली, गुड़, आंवला कैंडी और घी शामिल होगा


महापौर खुद लेंगे 11 आंगनबाड़ियों की जिम्मेदारी

महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' ने बताया कि वे स्वयं 11 आंगनबाड़ियों को गोद लेंगे और उनमें शासन के मानकों के अनुरूप सुविधाएं सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सामाजिक संस्था के सदस्य अब अपने जन्मदिन, सालगिरह और पुण्यतिथियों जैसे खास अवसर आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाएंगे।


शासन की योजनाओं को मिलेगी जमीनी मजबूती

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के माध्यम से पहले से संचालित योजनाएं — लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाडली बहना योजना — अब और प्रभावी होंगी। इस प्रयास में सामाजिक संस्थाएं शासन के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करेंगी।


आंगनबाड़ियों को मिलेगा आकर्षक स्वरूप

  • सभी आंगनबाड़ियों में रंगरोगन और सौंदर्यीकरण

  • जरुरत के अनुसार भवनों का पुनर्स्थापन या स्थानांतरण

  • सामाजिक संस्थाओं द्वारा नियमित निरीक्षण और जरूरतमंद परिवारों से संपर्क


सामाजिक सहभागिता की मिसाल बनी यह पहल

महापौर की इस नवाचार की सराहना पत्रकार वार्ता के दौरान नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, समाजसेविका अर्चना दीक्षित और परियोजना अधिकारी विकेश राय ने की। विकेश राय ने इसे देश का पहला मॉडल बताते हुए इसे हृदयस्पर्शी पहल कहा।

इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्यगण, पार्षदगण एवं दर्जनों सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल रहे:
ऊर्जा महिला उत्थान संस्था, सिंधु नेत्रालय, मां आ परिवार, जीतो संस्था, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, खालसा स्कूल ग्रुप, क्रिस्ट चर्च स्कूल्स एलुमनी एसोसिएशन, जॉगर्स पार्क परिवार आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post