इटावा में कथावाचकों के अपमान पर बवाल: अहीर रेजीमेंट अध्यक्ष गगन यादव समेत 21 पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

19 उपद्रवी गिरफ्तार, 13 वाहन जब्त, पुलिस कर रही गहन जांच

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादरपुर गांव में कथावाचकों के अपमान के मुद्दे पर भड़की भीड़ के मामले में अहीर रेजीमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव समेत 21 लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 13 वाहनों को जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।



क्या है मामला?
गांव दादरपुर में दो कथावाचकों के कथित अपमान का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में 26 जून को गगन यादव के आगमन की सूचना पर भारी संख्या में उनके समर्थक गांव में एकत्रित हो गए। इस दौरान अराजकता और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुईं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रव में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और वाहन जब्ती की कार्यवाही शुरू कर दी।

प्रमुख आरोपी गगन यादव आगरा में कैंप करता मिला
सूत्रों के अनुसार, उपद्रव के दौरान गगन यादव खुद मौके पर मौजूद नहीं था, बल्कि आगरा के एक होटल (जोड़ा होटल) में कैंप कर रहा था। जब इटावा पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो जसवंतनगर की पुलिस उपाधीक्षक आयुषी सिंह के नेतृत्व में टीम आगरा पहुंची, और वहां गगन यादव से ज्ञापन प्राप्त किया गया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
गगन यादव और उसके सहयोगियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 61, 191(1), 191(3), 190, 352, 109, 126(2), 132, 121(2), 125(बी), 324(5), 7 और धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी कार्रवाई की जा रही है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस:
गगन यादव के साथ जिन अन्य आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उनमें प्रमुख हैं – सौरभ यादव, शिवम यादव, अंकित सिंह, हरेंद्र यादव, हिमांशु यादव, ऋषभ यादव, अर्पित यादव, उत्कर्ष यादव, अतुल यादव, हिरेंद्र मोहन प्रताप सिंह दोहरे, लकी यादव, रजत कुमार, अशोक बाबू, अनुज यादव, दीपक राठौर, अभिषेक कुमार आदि।

पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई
जिला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू की। 19 उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और आपराधिक साजिश की भी जांच की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post