सेवा और समर्पण की अमिट छाया: दादा ईश्वरदास रोहाणी के स्मृति-दिवस पर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविरों में उमड़ा जनसैलाब

जबलपुर। जनसेवा की जड़ें जब किसी महान आत्मा के व्यक्तित्व से जुड़ जाती हैं, तो वे समय के साथ और भी गहराती जाती हैं। सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर यही प्रतिबिंबित हुआ जब गेल इंडिया के निदेशक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश जैन ने दादा ईश्वरदास रोहाणी की पावन स्मृति में आयोजित शिविर का दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया। इस आयोजन में जिला भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर की अध्यक्षता और ग्रामीण इकाई अध्यक्ष राजकुमार पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।


मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में श्री अखिलेश जैन ने कहा, "दादा ईश्वरदास रोहाणी का सेवाभाव आज भी उसी ऊर्जा के साथ जीवंत है, उनके सुपुत्र विधायक अशोक रोहाणी द्वारा इसे सतत आगे बढ़ाया जा रहा है। यह सेवा नहीं, संकल्प की साधना है।" वहीं, रत्नेश सोनकर ने युवाओं के रक्तदान को मानवता के लिए पुण्य की पराकाष्ठा बताया – "जिस रक्त की एक बूँद किसी ज़रूरतमंद के जीवन को संजीवनी देती है, वह कोई सामान्य दान नहीं, बल्कि अमर तप है।"

सेवा सप्ताह के समापन समारोह में रांझी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 131 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जबकि 589 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सा, मधुमेह, हृदय विकार, रक्तचाप, सांस एवं छाती संबंधी रोग, हड्डी एवं दंत चिकित्सा समेत विविध रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित की गईं।

चार दिवसीय इस अभियान में केंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुल 308 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे विक्टोरिया, एल्गिन तथा मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में संरक्षित कर आपातकालीन जरूरतमंदों को मुहैया कराया जाएगा। इस क्रम में 2600 से अधिक रोगियों की जांच कर दवाएं दी गईं तथा चिन्हित मरीजों की सर्जरी हेतु परामर्श के अनुसार आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

शिविर में रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्रों से सम्मानित किया गया, वहीं ज़रूरतमंद रोगियों को चश्मे, ट्रायसायकिल आदि भी प्रदान किए गए। इस सघन अभियान में जबलपुर, मेट्रो, ओमेगा, मार्बल सिटी, हितकारिणी डेंटल कॉलेज समेत कई संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ ने निःस्वार्थ सेवा दी। विधायक अशोक रोहाणी ने सभी चिकित्सकों, सहयोगियों व स्टाफ का तहेदिल से आभार जताया।

दादा ईश्वरदास रोहाणी जी की 79वीं जयंती पर 30 जून 2025, सोमवार सुबह 8:30 बजे एम्पायर टॉकीज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी के साथ रिंकुज विज, डॉ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, पुष्पराज सेंगर, दामोदर सोनी, डॉ. कमल विश्वास, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह, सुधीर बेन, हेमराज सराठे, प्रभाशंकर कुशवाहा, सुमन बर्मन, मलकियत कौर, सुधा तिवारी, मुन्नी पटेल, आशा बाल्मीकि, पार्वती पटेल, अर्चना सैनी, कुसुम सिंह, माधुरी लेखरा, काके गूमर, सोनू पिल्ले, मिक्की शर्मा, मोहित रास्ते, हैप्पी सिंह, विनय राठौर, दीपचंद गुप्ता, कैलाश रजक, दशरथ पटेल, घनश्याम बोहित, शोभित आनंद, आकाश पटेल, राकेश लखेरा, किरण सिंह ठाकुर, उदीप रील, नसरीन खान, जागेश समुंद्रे, संगीता पासी, अमित तिवारी, आलोक मित्रा, रामहरक पाल, राजेश अहिरवार, पप्पू सोनकर, राजू तोमर, गुड्डा दुबे, बबलू अग्रवाल, रोशनी चौधरी, कोकिला राज, रंजना कुशवाहा, शिवमोहन बघेल, ब्रजलाल श्रीपाल, ईश्वर लाल डागौर, सावित्री दीपक लाला, संतोष रजक, दशरथ रजक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और दादा की स्मृति को अपनी उपस्थिति से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

यह आयोजन न केवल स्मृति का पर्व था, बल्कि जीवंत मूल्यों और अनवरत जनसेवा की उस विरासत का पुनःपाठ भी था, जिसे दादा ईश्वरदास रोहाणी ने अपने जीवन की प्रत्येक सांस से सींचा था।

  • अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार 
  • अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें। 
  • संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

أحدث أقدم