साकेत स्कूल लांजी में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न, 50 कैडेट्स का हुआ चयन

लांजी, बालाघाट | 17 जुलाई 2025 स्थानीय साकेत पब्लिक स्कूल, लांजी में 6 म.प्र. बटालियन एनसीसी, बालाघाट के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का सफल आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर डिविजन और जूनियर विंग के लिए 50 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया।


👮‍♂️ भर्ती प्रक्रिया में हुआ शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन

भर्ती अभियान लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कमल गुप्ता के निर्देश पर संपन्न हुआ, जिसमें हवलदार मनोहर लाल, हवलदार रसपाल सिंह, नायक विनय शर्मा, एवं एनसीसी अधिकारी संदीप कुमार रामटेक्कर की प्रमुख भूमिका रही। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता के साथ-साथ अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना को प्राथमिकता दी गई।

🪖 एनसीसी के लाभ: भविष्य निर्माण की दिशा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हवलदार मनोहर लाल ने बताया –

“एनसीसी युवाओं को अनुशासित, नेतृत्वशील और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। एनसीसी कैडेट्स को अग्निवीर, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के दौरान विशेष बोनस अंक मिलते हैं। साथ ही व्यक्तित्व विकास, सामाजिक चेतना और देशप्रेम जैसे गुणों का भी विकास होता है।”

📈 भविष्य में सुनहरा अवसर

एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थी न केवल देश सेवा के लिए तैयार होते हैं, बल्कि उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूती मिलती है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विशेष लाभ मिलता है।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने