"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत साकेत स्कूल लांजी में हुआ पौधारोपण

लांजी, बालाघाट | 17 जुलाई 2025। साकेत पब्लिक स्कूल लांजी में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद भिमटे के निर्देश एवं विद्यालय संचालक संतोष मोरघड़े के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

🌱 पर्यावरण और मातृ-सम्मान का अनूठा संगम

विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर आम, नीम, जामुन, महानीम, अशोक, बेलपत्र जैसे छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है, बल्कि माँ के प्रति श्रद्धा और सम्मान को प्रकृति से जोड़ना भी है।

📢 पर्यावरण के लिए एक नेक पहल

विद्यालय के संचालक संतोष मोरघड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा –

“एक पेड़ माँ के नाम अभियान सिर्फ एक पौधारोपण नहीं, बल्कि भावनाओं और कर्तव्यों का प्रतीक है। यह पहल हमें पर्यावरण संरक्षण और मातृ-संवेदना दोनों की अहमियत याद दिलाती है।”

👩‍🏫 शिक्षक-शिक्षिकाओं की भागीदारी

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार दुरूगकर, प्रधानपाठिका डॉ. नेत्रेश्वरी सोनवाने, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी भी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। सभी ने सामूहिक रूप से पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने