👩🎓 400 छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम में लगभग 300 से 400 छात्राएं उपस्थित रहीं जिन्होंने नशा से दूर रहने की सामूहिक शपथ ली और संकल्प किया कि वे समाज में भी इस संदेश को फैलाएंगी।
🚓 पुलिस ने दिया संदेश: "नशा छोड़ो, जीवन गढ़ो"
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसआई प्रमोद बागरी ने कहा –
“नशा युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है। यह न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी संकट में डालता है। हमें खुद को और अपने आसपास के लोगों को नशे से बचाना है।”
📚 प्राचार्य ने दिया सकारात्मक जीवन जीने का मंत्र
विद्यालय के प्राचार्य पी.एल. भीमटे ने विद्यार्थियों से कहा –
“नशा विनाश की जड़ है। यदि जीवन में सफलता चाहिए तो सबसे पहले खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना होगा, और इसके लिए नशा से दूरी अनिवार्य है।”
🖼️ पोस्टरों के माध्यम से दिया गया संदेश
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में "नशा छोड़ो, जीवन गढ़ो", "स्वस्थ समाज, नशा मुक्त भारत" जैसे नारों से सजे पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। छात्राओं ने इन संदेशों का समर्थन करते हुए अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
👮♂️ पुलिस और स्कूल स्टाफ की उपस्थिति
कार्यक्रम में थाना लांजी से एएसआई प्रमोद बागरी, प्रधान आरक्षक पवन मर्सकोले, आरक्षक चेतन सोनी, दिलीप यादव, विद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
एक टिप्पणी भेजें