📍 कोटेश्वरनाथ धाम में हजारों शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण
🔱 कोटेश्वरनाथ में शिवभक्ति का अनुपम आयोजन
काशीनाला तट पर स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वरनाथ मंदिर में तीसरे सावन सोमवार के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन हुए। मंदिर परिसर में सुबह से भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तों ने ओम् नमः शिवाय के जाप के साथ महादेव का अभिषेक कर सुख-शांति की कामनाएं कीं।
🍛 लिंगेश्वर कावड़ सेना ने किया त्रिशूल अर्पण
ग्राम लिंगा से निकली लिंगेश्वर कावड़ सेना की 200 से अधिक कांवड़ियों की टोली 27 जुलाई को रवाना होकर 28 जुलाई को कोटेश्वर धाम पहुंची। वहां उन्होंने भोलेनाथ को गंगाजल चढ़ाया और त्रिशूल अर्पण किया। वहीं, चहेली गांव से भी श्रद्धालुओं ने लगभग 42 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शिवधाम पहुंचकर जलाभिषेक किया।
🍛 महाप्रसादी और फलाहार वितरण से गूंजी सेवा भावना
श्रद्धालु और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सावन के सोमवार को कोटेश्वर धाम में महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं। सदभावना मित्र मंडल द्वारा लगभग 10,000 श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई। ठेकेदार बबलू शिवलिया द्वारा पुलाव वितरण, ग्रामीण चिकित्सक संघ द्वारा फल वितरण भी किया गया।
🩺 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 100 से अधिक लोगों का इलाज
डॉ. खरोले पॉली क्लीनिक की ओर से सावन के प्रत्येक सोमवार को नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस बार 28 जुलाई को 100 से अधिक मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। डॉक्टरों की टीम ने सामान्य बीमारियों के साथ महिला रोगों, डायबिटीज, बीपी, थायरॉइड, डेंगू, मलेरिया आदि की जांच और परामर्श दिया।
👮♀️ प्रशासनिक व्यवस्था रही चुस्त-दुरुस्त
श्रावण के तीसरे सोमवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लांजी पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। एसडीओपी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी व्यंकट टांडिया और एसडीएम लांजी द्वारा व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया गया। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
📌 कोटेश्वरधाम में सावन की भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जिससे लांजी की धर्मनगरी पूरे क्षेत्र में आस्था का केंद्र बनी रही।
एक टिप्पणी भेजें