🚜 जब्त किया गया ट्रैक्टर:
-
वाहन नंबर: MP 50 ZD 0149
-
स्थान: कक्ष क्रमांक 785A, चांदाडोह नाला, सीतापठोर बीट
-
आरोप: बिना अनुमति के रेत उत्खनन एवं परिवहन
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और प्राथमिक वन अपराध प्रतिवेदन क्रमांक 377/10 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया।
🛑 अवैध रेत परिवहन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी:
वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन क्षेत्र में रेत का अवैध दोहन पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है, इसलिए ऐसी गतिविधियों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जा रही है।
📢 स्थानीय प्रशासन की निगरानी तेज:
प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त निगरानी में जिले के संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे अवैध खनन की सूचना गुप्त रूप से संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।
📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
एक टिप्पणी भेजें