गयाजी, 26 जुलाई 2025। बिहार में महिलाओं की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। गया जिले में सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान बेहोश हुई एक महिला अभ्यर्थी ने होश में आने पर आरोप लगाया है कि अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 24 जुलाई की है, जब होमगार्ड भर्ती अभियान के दौरान परीक्षा केंद्र पर एक महिला बेहोश हो गई थी। उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ANMCH), गया ले जाया गया। अस्पताल में होश में आने के बाद महिला ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस में मौजूद चालक और एक तकनीशियन ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुमार कौशल ने मीडिया को बताया, "महिला द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद हमने तत्काल जांच शुरू की और पीड़िता की पहचान के आधार पर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।"
मामले में भारतीय न्याय संहिता (IPC) की संगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में भी मचा हड़कंप
घटना ने बिहार की सियासत को भी गर्मा दिया है। केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "यह बेहद निंदनीय है। दोषियों की गिरफ्तारी के बावजूद यह सवाल बना रहता है कि प्रशासन ऐसे जघन्य अपराधों को क्यों नहीं रोक पा रहा है। मुझे खेद है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम है।"
वहीं, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
बेटी बचाओ, नीतीश सरकार हटाओ!
तेजस्वी ने बिहार में "राक्षस राज" की बात कही और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा दोनों उपमुख्यमंत्रियों पर "आपराधिक चुप्पी" का आरोप लगाया।
सवाल खड़े करती है यह घटना
भर्ती परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था पर यह मामला गहरे सवाल उठाता है। जहां एक ओर राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास में लगी है, वहीं दूसरी ओर ऐसे घटनाक्रम परीक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा दोनों को कटघरे में खड़ा करते हैं।
अक्षर सत्ता इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग करता रहेगा और उम्मीद करता है कि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिले तथा दोषियों को कठोर सजा दी जाए।
📢 अक्षर सत्ता – निर्भीक, निष्पक्ष और गूढ़ विश्लेषण की पत्रकारिता का प्रामाणिक मंच
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें