नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारत की अर्थव्यवस्था एक ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ (डेड इकोनॉमी) बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर काम कर रहे हैं और भारत-अमेरिका व्यापार समझौता ट्रंप की मर्जी से तय होगा।
राहुल गांधी की यह टिप्पणी ट्रंप की उस सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को ‘बर्बाद’ बताते हुए कहा कि दोनों देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को ‘गर्त में ले जा सकते हैं’ और उन्हें इसकी ‘कोई परवाह नहीं’। ट्रंप ने भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा भी की, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगी।
राहुल का मोदी सरकार पर हमला
संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। मुझे खुशी है कि ट्रंप ने तथ्य सामने रखे।” उन्होंने दावा किया, “भाजपा ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति, और विदेश नीति को तबाह कर दिया है। यह सरकार देश को रसातल में ले जा रही है।”
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गौतम अदाणी के लिए काम कर रहे हैं और छोटे कारोबारों को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, असफल ‘असेंबल इन इंडिया’ नीति, एमएसएमई का सफाया, और किसानों को कुचलने का काम किया गया। मोदी-अदाणी साझेदारी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।”
ट्रंप की शर्तों पर व्यापार समझौता
राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा। उन्होंने कहा, “देख लीजिएगा, यह समझौता होगा। ट्रंप तय करेंगे कि यह कैसे होगा, और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।” उन्होंने ट्रंप की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की व्यापार नीतियों को ‘कठोर और फिजूल’ बताया और भारत के टैरिफ को ‘दुनिया में सबसे अधिक’ करार दिया।
विदेश नीति पर सवाल
राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, “विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी विदेश नीति शानदार है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं, लेकिन कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता।”
उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, “जिसने हमला कराया, उसके (पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर) के साथ ट्रंप लंच कर रहे हैं। और ये लोग कह रहे हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है? कौन सी सफलता?”
ट्रंप के दावों पर सवाल
राहुल गांधी ने ट्रंप के उन दावों पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने युद्धविराम करवाया और भारत के पांच जहाज गिरे। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने 25% शुल्क की बात की। कोई सवाल क्यों नहीं पूछता कि नरेन्द्र मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे? नियंत्रण किसके हाथ में है, यह समझिए।”
सोशल मीडिया पर बयान
‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए राहुल ने लिखा, “भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है। मोदी ने इसे खत्म कर दिया। अदाणी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, और एमएसएमई का सफाया इसके लिए जिम्मेदार है।” उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, क्योंकि रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं।
भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, “हम ट्रंप के बयानों पर ध्यान दे रहे हैं और इसके प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं। भारत एक निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध है।” दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता का अगला दौर अगले महीने प्रस्तावित है।
राहुल गांधी के बयानों ने भारत-अमेरिका संबंधों और घरेलू आर्थिक नीतियों पर नई बहस छेड़ दी है। ट्रंप के टैरिफ और उनकी टिप्पणियों ने भारत के सामने नई चुनौतियां खड़ी की हैं, जबकि विपक्ष सरकार पर आर्थिक और विदेश नीति में विफलता का आरोप लगा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें