कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो बड़ी चोरियां उजागर, सात आरोपी गिरफ्तार

📍 लांजी, बालाघाट | 23 जुलाई 2025

बालाघाट में चोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही ₹1.25 लाख से अधिक मूल्य का चोरी गया माल (मशरूका) बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पंद्रे एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में की गई।


🔎 मामला 1: सांची बेकरी चोरी — मिठाई से लेकर चॉकलेट तक उड़ाया

घटना विवरण:
18 जुलाई को फरियादी अंकुश वाजपेयी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोती गार्डन के पास स्थित सांची बेकरी से 17-18 जुलाई की रात में अज्ञात चोरों ने बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और नकदी चुरा ली।

पुलिस की कार्रवाई:

  • सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से रहीम खान और एक नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया।

  • पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

  • चोरी का माल अतुल बिजेवार नामक व्यक्ति को बेचा गया था, जिसके पास से भी सामान बरामद हुआ।

बरामद मशरूका:

  • बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट्स, शैम्पू, साबुन, टूथब्रश, सांची घी, दूध पाउडर और ₹700 नगद बरामद।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रहीम खान

  2. एक नाबालिग बालक (नाम गोपनीय)

  3. अतुल बिजेवार (माल खरीदार)


🛵 मामला 2: बाइक चोरी — दो बाइक, चार आरोपी

चोरी की घटनाएं:

  • 24 जून: ग्राम परसवाड़ा से पंकज पांचे की हीरो स्प्लेंडर प्लस (MP 50 MS 0807) चोरी।

  • 4 जुलाई: रमेश नगपुरे की हीरो सुपर स्प्लेंडर (MP 50 MM 7986) चोरी।

जांच और बरामदगी:

  • पुलिस ने मनीष बाहेश्वर और अजय शर्मा को पूछताछ में लिया।

  • उन्होंने कबूल किया कि बाइकें चोरी कर नैनपुर के राहुल नंदा और लक्की उर्फ यशवंत जॉर्ज को बेचीं।

  • पुलिस टीम ने नैनपुर पहुंचकर दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर लीं।

गिरफ्तार आरोपी:
4. मनीष बाहेश्वर
5. अजय शर्मा
6. राहुल नंदा (बाइक खरीदार)
7. लक्की उर्फ यशवंत जॉर्ज (बाइक खरीदार)


अधिकारियों ने क्या कहा?

एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशानुसार चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी है। इस सफलता से यह स्पष्ट है कि पुलिस टीम पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
— कोतवाली पुलिस, बालाघाट

Post a Comment

और नया पुराने