दिव्यांग जन कल्याण संघ में लोकतांत्रिक उत्सव, तन्मय मिश्रा पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

लांजी, बालाघाट। नियंत्रित गरिमा और लोकतांत्रिक शुचिता के साथ दिव्यांग जन कल्याण संघ का त्रैवार्षिक निर्वाचन समारोह 9 जुलाई 2025 को संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल एक औपचारिक प्रक्रिया था, बल्कि यह प्रतिबद्धता और पारदर्शिता का ज्वलंत उदाहरण भी बना। संघ कार्यालय में हुई इस निर्वाचन प्रक्रिया की अध्यक्षता वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर रेवाजी करहाटकर ने की, जिनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति ने संपूर्ण प्रक्रिया को मर्यादा और निष्पक्षता का स्वरूप प्रदान किया।


EVM तकनीक से सम्पन्न हुआ मतदान, डिजिटल क्रांति को सलामी

संघ द्वारा इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में ईवीएम तकनीक का प्रयोग किया गया, जिसे संघ के नव निर्वाचित सचिव रूपेश कुमार कुथे ने एक सकारात्मक नवाचार बताया। उन्होंने कहा कि शासन की डिजिटल इंडिया पहल से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया गया, जिससे न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित हुई, बल्कि तकनीकी सशक्तिकरण का भी परिचय मिला। मतदान प्रक्रिया दोपहर 12 बजे आरंभ होकर ठीक 2 बजे मतगणना और परिणामों की औपचारिक घोषणा के साथ समाप्त हुई।

नई कार्यकारिणी में अनुभव और ऊर्जा का संगम

घोषित परिणामों में तन्मय मिश्रा ने एक बार फिर अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली, जो संघ के भीतर उनके प्रति गहरी आस्था का प्रमाण है। उपाध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र ठाकरे निर्विरोध निर्वाचित हुए। सुश्री सुनीता बिसेन कोषाध्यक्ष बनीं, जबकि संगठनात्मक संचालन की ज़िम्मेदारी सचिव रूपेश कुमार कुथे को सौंपी गई। संयुक्त सचिव पद की बागडोर सुश्री अनीता उईके ने संभाली।

संघ की छाया में संकल्पित जनप्रतिनिधि

इस लोकतांत्रिक आयोजन के अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशिष्ट गरिमा प्रदान की। प्रो. करहाटकर के अतिरिक्त निर्वाचन सहयोगी कु. पारूल ठाकरे, दिनेश कुमार आठोंडे, वीरेंद्र बुराडे, राजकुमार बेदरे, केदारनाथ ऐडे, महेंद्र तेलासकर, सतिश डोल्हारे, सुश्री सलिता ठाकरे, श्रीमती प्रमिला पारधी, जगदीश मिश्रा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर संगठन की लोकतांत्रिक नींव को और भी मजबूत किया।

🔸 अक्षर सत्ता – निष्पक्ष खबरों की सशक्त आवाज़, जनाधिकारों का सजग प्रहरी
📞 खबरें, लेख, विज्ञापन एवं ग्राउंड कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने