Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, राजधानी में हड़कंप

नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल व मैसेज के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकियाँ मिलने से हड़कंप मच गया। इससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के बीच गंभीर दहशत का माहौल बन गया है। दिल्ली पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए स्कूलों को खाली कराना शुरू कर दिया, साथ ही बम निरोधक दस्ते, श्वान दल और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं।


🔔 चौथे दिन लगातार मिली धमकी, राजधानी में सुरक्षा अलर्ट

यह इस सप्ताह का चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिली है। लगातार मिल रही इन धमकियों से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

🏫 किन स्कूलों को मिली धमकी?

अब तक जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें शामिल हैं:

  • पश्चिमी दिल्ली: पीतमपुरा का मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल, गुरु नानक स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, जनकपुरी का मीरा नर्सरी स्कूल, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल (विकासपुरी), कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल (राजौरी गार्डन), कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल (अशोक विहार)

  • द्वारका: सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, डीआईएस एज स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, ला पेटीटे मोंटेसरी

  • रोहिणी: MRG स्कूल (सेक्टर 3), DPS (सेक्टर 9), हेरिटेज स्कूल, सॉवरेन पब्लिक स्कूल, अभिनव स्कूल

  • दक्षिण दिल्ली: समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (साकेत), द इंडियन स्कूल (सादिक नगर), DPS (मथुरा रोड), मैटर डे स्कूल (तिलक लेन)

  • पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली: भारती पब्लिक स्कूल (स्वास्थ्य विहार), हमदर्द पब्लिक स्कूल (संगम विहार), सेंट जेवियर्स (राज निवास मार्ग), नॉर्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल (शालीमार बाग)

  • अन्य क्षेत्र: DPS (आरके पुरम), द ब्रिटिश स्कूल (चाणक्यपुरी), फेथ एकेडमी (प्रसाद नगर), बिग फेदर इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली सिटी स्कूल (बवाना)

🛡️ दिल्ली पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा:

सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है। BDS, QRT, और फायर ब्रिगेड की टीमें स्कूलों में तलाशी अभियान चला रही हैं। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

📢 आतिशी का BJP पर हमला

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर कहा:

आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! सोचिए बच्चे और उनके माता-पिता किस मानसिक स्थिति से गुजर रहे होंगे। दिल्ली में शासन के सभी चार स्तंभों पर भाजपा का कब्जा है, फिर भी वो बच्चों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है।

🔍 सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल की थी

गुरुवार को कई सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी के 10 प्रमुख स्थलों पर मॉक ड्रिल आयोजित की थी ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसके बावजूद अगले ही दिन बम धमकियों से स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दिल्ली में लगातार मिल रही बम धमकियों से राजधानी का सुरक्षा तंत्र और प्रशासन बड़ी चुनौती के सामने खड़ा है। हालांकि, अब तक सभी धमकियाँ झूठी साबित हुई हैं, लेकिन बार-बार की घटनाओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है।

सम्बंधित खबरों और अपडेट के लिए पढ़ते रहिए – अक्षर सत्ता।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ) 

Post a Comment

और नया पुराने