एकल अभियान संच लांजी के अध्यक्ष श्री झनकार किरनापुरे ने इस अभिनव पहल को और विशेष बनाते हुए जानकारी दी कि अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन के अवसर पर 9 और 10 अगस्त को रामरोटी का भव्य आयोजन किया जाएगा। श्री किरनापुरे ने बताया, "देवों के देव महादेव की नगरी लांजी में सावन मास के इस पुनीत अवसर पर हमें अखंड रामचरित मानस पाठ का भक्तिमय आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस आयोजन में नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला है, जिसके लिए एकल अभियान संच लांजी उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है।"
रामरोटी आयोजन का विवरण
9 अगस्त: डॉक्टर एसोसिएशन लांजी द्वारा रामरोटी का आयोजन किया जाएगा।
10 अगस्त: व्यापारिक संघ लांजी द्वारा सादर सम्मान सेवा के तहत रामरोटी का आयोजन होगा।
श्री किरनापुरे ने समस्त नगरवासियों से अपील की कि इन दोनों दिनों में कोई भी अपने घर में चूल्हा न जलाए। इसके बजाय, रामरोटी के इस भव्य आयोजन और अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन समारोह में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। यह आयोजन भक्ति, एकता, और सामुदायिक सहभागिता का एक अनुपम उदाहरण है।
श्रद्धालुओं से अपील
एकल अभियान संच लांजी ने सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर भगवान कोटेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित रामरोटी और समापन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक एकता और भक्ति भाव को भी प्रोत्साहित करता है।

एक टिप्पणी भेजें