राहुल गांधी का बड़ा बयान: 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनी तो CEC और निर्वाचन आयुक्तों पर होगी कार्रवाई

गयाजी, 18 अगस्त 2025। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गयाजी में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ 'वोट चोरी' के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।


राहुल गांधी ने कहा, "निर्वाचन आयोग एक विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर नया 'विशेष पैकेज' लाया है, लेकिन यह जनता के वोट चुराने का नया तरीका है। आयोग हमसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन मैं कहता हूं कि पूरा देश अब आयोग से हलफनामा मांगेगा। उनकी चोरी जल्द ही पूरे देश के सामने उजागर होगी।"

निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप

राहुल ने निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, "आयोग कहता है कि एक सप्ताह में हलफनामा दो, लेकिन चोरी तो उनकी पकड़ी गई है। हम हर राज्य, हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में उनकी चोरी को पकड़कर देश के सामने लाएंगे।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "जैसे मोदी जी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ही आयोग ने बिहार के लिए नया पैकेज लाया है, जिसका नाम है एसआईआर—यानी चोरी का नया तरीका।"

'इंडिया' गठबंधन की प्रतिबद्धता

राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, "एक दिन बिहार और दिल्ली में हमारी सरकार होगी, और तब हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो जनता के वोट चुराने में शामिल हैं।"

वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य

राहुल ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह यात्रा जनता के वोट के अधिकार को सुरक्षित करने और निर्वाचन आयोग की कथित अनियमितताओं को उजागर करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस मुहिम में साथ दें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी खबरें लाते हैं जो जनता के हित में हों और सत्य को सामने लाएं।
ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने